Pakistan is constantly surrounded by atrocities being carried out in Balochistan, Pakistan occupied Kashmir. Pakistani Human Rights Activist Arif Ajaki says that Gilgit-Baltistan, PoK is part of Jammu and Kashmir and Jammu and Kashmir is part of India. In such a situation, Narendra Modi should rectify the mistake which was made years ago. Arif Ajakia has been continuously raising his voice against the Pakistani government, his videos are constantly viral on social media.
पाकिस्तान लगातार बलूचिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए जा रहे अत्याचारों को लेकर घिर रहा है. पाकिस्तानी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट आरिफ अजाकि का कहना है कि गिलगित-बालटिस्तान, PoK जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी को उस गलती को सुधारना चाहिए जो बरसों पहले हो गई थी. आरिफ अजाकिया लगातार पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लगातार वायरल होते हैं.
#ArifAajakia #POK #ImranKhan #PakistaniHumanRightsActivist